मन में संकल्प व जोश तथा कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। ऐसा ही कर दिखाया है प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना अंतर्गत आनापुर श्रृंगवेरपुर धाम निवासी 78 वर्षीय वृद्ध संबोधी लाल बेवकूफ उर्फ भुर्जी जी ने जो जीवन के इस चौथे पड़ाव में साइकल से सभी हिंदू धर्म के सभी तीर्थ स्थलों का भ्रमण करते हुए चारों धाम की यात्रा कर डाला है। इतना ही नहीं अपनी वयोवृद्ध मां के आदेश पर साइकिल से बिहार प्रांत के गया धाम, जहां पुरखो को पिंडदान किया जाता है, सकुशल यात्रा कर चुके हैं। बाबा जयगुरुदेव के अनन्य भक्त भुर्जी जी 2 दिसंबर को उज्जैन के बाबा उमाकांत जी महाराज के द्वारा हरियाणा प्रांत के रेवाड़ी जनपद के तहसील क्षेत्र बावली में जयगुरुदेव मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन व शिलान्यास में शामिल होने के बाद साइकिल से अपने घर वापस लौटते समय
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के धार्मिक नगरी मानिकपुर में रुक कर विश्राम करने के दौरान ज़ीशान न्यूज के नामानिगार से मिलकर अपने जीवन की तमाम रोचक जानकारियां साझा किया। धन्य है ऐसे पुत्र को जो खुद जीवन के अंतिम पड़ाव की तरफ है कैसे हिम्मत और जज्बे से अपनी वयोवृद्ध मां को साइकिल से सैकड़ों किलोमीटर दूर दर्शन कराने ले जाकर इतिहास रच दिया तथा कलयुग का श्रवण कुमार बन गया। धन्य है ऐसा महापुरुष, जिस को सलाम किया जाना चाहिए।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट