उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में अतिरिक्त उपजिलाधिकारी जीतेन्द्र पाल की अध्यक्षता में पेंशनर दिवस का भव्य आयोजन किया गया। पेंशनर दिवस में उपस्थित सेवानिवृत्त कार्मिकों/पेंशनरों व अन्य के स्तर से भिन्न भिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनके निस्तारण के सम्बन्ध में अतिरिक्त उपजिलाधिकारी द्वारा त्वरित प्रभावी कार्यवाई करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। वरिष्ठ कोषाधिकारी के स्तर से सेवानिवृत्तिक देयकों व चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति दावे के भुगतान एवं कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उ0प्र0 शाखा प्रतापगढ़ के अध्यक्ष मनोकानिका उपाध्याय के द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावे के सम्बन्ध में यह समस्या बतायी गयी कि मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ के कार्यालय के स्तर पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावे का तकनीकी परीक्षण के दौरान उपचार पर हुये व्यय बाउचर्स में धनराशियों की अधिक मात्रा में कटौती की जाती है जो कि संगत शासनादेशों के विपरीत है।

साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि विभाग स्तर पर माह जनवरी 2020, जुलाई 2020 व जनवरी 2021 के फ्रीज महंगाई भत्तों को रिलीज किये जाने के उपरान्त भी देय अवशेष सेवानिवृत्तिक देयकों एवं दिनांक 01.01.2016 से पेंशन पुनरीक्षण के बहुत से मामले से लम्बित चल रहे है जिसके भुगतान कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करवायी जानी चाहिये। पेंशनर दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध 9 पेंशनरों क्रमशः राम बहादुर, राम नेवाज पाल, गिरधारी लाल विश्वकर्मा, राम लखन सरोज, राजाराम पाण्डेय, जगदीश प्रसाद पाण्डेय, महेन्द्र नाथ तिवारी, राम प्रकाश श्रीवास्तव व राम सजीवन पाण्डेय को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा रमेश सिंह, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश तथा विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुये अधिकारी/कर्मचारीगण व वयोवृद्ध पेंशनर्स उपस्थित रहे।:- शहबाज़ खान की रिपोर्ट

By