उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल मानवीय संवेदनाओं के प्रति मानवता की मिसाल पेश की है। जनपद के क्षेत्र भ्रमण पर निकले पुलिस अधीक्षक लीलापुर थाना क्षेत्र के भुवालपुर के पास पहुंचे थे कि इसी दौरान देखा कि एक बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की टक्कर की घटना से खून से लथपथ बेहोशी की हालत में सड़क पर पड़ा है।

घायल को सड़क पर देखकर उनकी संवेदना जाग उठी , तत्काल अपने काफिले को रोककर अपने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों से घायल व्यक्ति को साथ चल रहे एस्कॉर्ट वाहन के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

एसपी के इस नेक कार्य क्षेत्र में भूर भूर प्रशंसा हो रही है, कि उन्होंने इंसानियत का एक जीता जागता उदाहरण पेश किया है। :-शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By