उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र में ड्यूटी से घर वापस जा रहे होमगार्ड को हार्ट अटैक पड़ने के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के सरसई खुर्द गांव निवासी चन्द्रभूषण का 41 वर्षीय पुत्र रामनरेश जो खागा कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात था। बताते है कि ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह घर वापस जा रहा था। इसी दौरान उसे हार्ट अटैक पड़ गया। परिजन उसे लेकर अस्पताल ला रहे थे तभी उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई को ठण्ड लगने के कारण हार्टअटैक पड़ने से मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By