उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दसौली के मजरे पिपरवा डेरा गांव के पास लिंक मार्ग की सड़क किनारे बाइक सवार खदान कर्मी पुत्तन सिंह (42) पुत्र राजेश सिंह निवासी सरकी थाना गाजीपुर का शव टीवीएस स्पोर्ट बाइक के पास घास फूस और झाड़ियों के बीच पड़ा मिला। जिससे क्षेत्र के लोगो में हड़कंप मच गया। सूचना पर खदान के दूसरे कर्मचारियों ने युवक की शिनाख्त किया। बाइक सवार पुत्तन सिंह अढ़ावल के खंड-09 (मेसर्स आलोक मिश्रा) खदान में बंद पड़ी खदान की रखवाली का काम करता था। और बुधवार को चार बजे घर (सरकी गांव) से अढ़ावल खदान के लिए बाइक से निकला था। रास्ते में ही उसका शव सड़क किनारे झाड़ियों में बाइक समेत पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना के बाद मृतक पुत्तन सिंह की मां रानी देवी और पत्नी गुड़िया का रो रोकर हाल बेहाल है। मृतक के दो बेटे हर्षित सिंह और आयस सिंह हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक सवार की मौत दुर्घटना से हुई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By