उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के सामने बाइक और लोडर की टक्कर हो गयी। दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार अरविंद चौहान पुत्र देशराज चौहान 47 वर्ष निवासी हृदय खेड़ा कानपुर नगर गंभीर रूप से घायल हो गया। अरविंद अपने घर से डीजल लेने देवमई गांव के पेट्रोल पंप में आया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोड़र चालक मौके से फरार हो गया है और पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा बकेवर थाने में सूचना दी गई। थानाध्यक्ष गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि घायल अरविंद को पीएचसी देवमई भेजा गया था। चोटें गंभीर होने के कारण पीएचसी देवमई से प्राथमिक इलाज के बाद उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By