उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में भतीजी व उसकी बेटी को उसके ससुराल बाइक से पहुंचाने जा रहे चाचा को पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे चाचा भतीजी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि साथ में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जबकि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी जगमोहन यादव 65 वर्ष पुत्र बिहारी लाल यादव सेवानिवृत्त कर्मचारी शनिवार सायंकाल अपनी भतीजी शोभा देवी 30 वर्ष पत्नी ओम प्रकाश यादव तथा उसकी बच्ची को उसकी ससुराल किशुनदासपुर थाना नवाबगंज जा रहे थे, रास्ते में नवाबगंज थाना क्षेत्र के रेवली मोड़ के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। शोभा देवी को ट्रक कुचलते हुए आगे निकल गई।
जिससे उसकी तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वृद्ध चाचा जगमोहन यादव की भी गंभीर चोट लगने से सांसे थम गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजनों के पहुंचने से कोहराम मच गया। सभी लोग रोने पीटने चिल्लाने लगे। जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकाकर भेजा गया है।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट