उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के मदारीपुर गाँव निवासी अनुज का 15 वर्ष भाई विनोद दर्जी का स्पेलर में हाथ फसने से दर्दनाक मौत हो गई।मृतक मन्नालाल दीक्षित इंटर कॉलेज कोराई में कक्षा 10 (हाई स्कूल) का छात्र था। आज रविवार छुट्टी होने के कारण कांधी गांव में तेल पेराने कारखाने गया हुआ था। वहीं पर अचानक स्पेलर में हाथ का कड़ा फसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक के पिता विनोद कुमार ने बताया कि तीन भाइयों में शिवम सबसे बड़ा दूसरे नंबर पर अनुज व तीसरे नंबर पर ओम है।

कारखाना संचालक रोहित मिश्रा ने बताया कि कारखाने के अंदर किसी को घुसने की इजाजत नहीं है। मैं दूसरे ग्राहक को पैसा देने के लिए बगल में गया था तभी इस बच्चे ने लापरवाही से स्पेलर के पास हाथ डाल दिया जिससे हाथ में पहने कड़े के कारण मशीन में हाथ फस गया। और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मां पूनम देवी व भाइयों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम को भेज दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By