उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज विधानसभा क्षेत्र के बिंदा दुबे का पुरवा निवासी छत्रधारी इंटरमीडिएट कॉलेज लखपेड़ा के शिक्षक अभयानंद द्विवेदी के इकलौते पुत्र कार्तिकेय द्विवेदी की नोएडा में बस दुर्घटना में मौत हो गई थी।
वहां शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास मृतक आश्रितों के शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे जनसत्ता दल सुप्रीमो कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया। उसके बाद वही मोहम्मदपुर सोहाग निवासी अरविंद द्विवेदी की माता के निधन पर संवेदना जताने उनके घर पहुंचे।
इस दौरान उनके पुत्र कुंवर शिवराज सिंह, पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. केएन ओझा, जिला पंचायत सदस्य दिलीप पांडेय, कुँवर पवन सिंग, हीरागंज व्यापार मंडल अध्यक्ष/ प्रधान गोगहर विनोद यादव।
अन्नू सिंह व राजू यादव आदि मौजूद रहे। साथ ही ज़ीशान न्यूज के रिपोर्टर शहबाज खान ने भी परिजनों से मिलकर जताया शोक संवेदना व मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से की प्रार्थना।