उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर बहेरा गांव में छापा मारते हुए पुलिस ने शराब बनाने की भटठी का भण्डाफोड करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब व उपकरण बरामद करते हुए शराब कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के विजईपुर चैकी प्रभारी नीरज कुमार कुशवाहा अपने सहयेागी उपनिरीक्षक रामनारायन, हेड कास्टेबल मनोज कुमार, सतीश कुमार व रामकैलाश के साथ गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर रानीपुर बहेरा में छापा मारते हुए पुलिस ने शराब भटठी का भंडाफोड करते हुए मौके से पुलिस ने 90 लीटर कच्ची शराब छः प्लास्टिक के डिब्बे, एक पतीला, एक नलकी तथा छः कुटल लहन बरामद किया। मौके पर ही पुलिस ने लहन व शराब को नष्ट कर दिया इस कारोबारी में शामिल शमशेर सिंह पुत्र जागेश्वर निवासी रानीपुर बहेरा को गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेजा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
