उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता रोड मुक्तिधाम के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से 45 वर्षीय बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पुलिस ने भाग रहे चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर गांव निवासी अमृतलाल बुधवार की देर शाम चैकी चैराहा से सरसई गांव आ रहा था। जैसे ही वह नौबस्ता रोड मुक्तिधाम के समीप पहुंचा उसी समय पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन व गांव वालों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव को उठने नहीं दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्तेजित परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By