उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गाँव में खाना बनाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में 27 वर्षीय एक महिला बुरी तरह झुलस गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मझटेनी गांव निवासी राम बाबू की पत्नी पूजा बुधवार की शाम खाना बना रही थी। तभी संदिग्ध अवस्था में उसके कपड़ों में आग लग गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला के शरीर में लगी आग को बुझाया और तत्काल इलाज के लिए सीएचसी ले गये। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिस पर परिजन सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414