उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के गढ़ी मानिकपुर थानां क्षेत्र के बडेरा गाँव में आपको बताते चलें की बड़ेरा निवासी जूली बानो पत्नी अनवारूल हुसैन ने थाना मानिकपुर में लिखित तहरीर दे कर अपने पति पर नशे की हालत में उसे मारने पीटने का आरोप लगाया है। उसने हमारे रिपोर्टर को बताया की उसके पति अनवारूल हुसैन उसे अक्सर मारते पीटते हैं और दहेज का उलाहना देते हैं। अभी हाल ही में उसकी मां से 25000 रुपया भी ले के आए हैं और फिर दहेज की मांग कर रहे हैं। हमारे रिपोर्टर से पीड़ित महिला ने अपनी आप बीती साझा किया है साथ ही उसकी आंख वा चेहरे पर चोट के निसान सारी दांस्तान बयां कर रहे हैं। पीड़िता ने थाना प्रभारी मानिकपुर को लिखित तहरीर दे कर न्याय की गुहार लगाई है। देखना दिलचस्प होगा कि थाना प्रभारी कैसे और कब तक पीड़िता को न्याय दिला
पाते हैं ?? :- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By