उत्तर प्रदेश फतेहपुर में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आपस मे समन्वय बनाकर गाँव स्तर तक सभी अनुमन्य स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो से कहा कि जो ऐनम फीडिंग स्वास्थ्य संबंधी कार्य सही नही है

उनकी सूची बनाकर संबंधित को उपलब्ध कराए, जिला स्वास्थ्य समिति उन सभी ऐनम का प्रशिक्षण कराये, ताकि फीडिंग कार्य सही रूप से कर सके। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को नीति आयोग द्वारा सभी पैरामीटर्स की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण समय बद्ध तरीके से मूर्तरूप दिया जाय।

उन्होंने कहा कि हाईरिस्क प्रेग्नेंसी वाली महिलाओं की जांच एवं सभी अनुमन्य सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाय, जिससे कि प्रसव के दौरान कोई दिक्कत न हो। बीएचएनडी दिवस में सभी जांचों के लिए ऐनम को सम्बंधित उपकरण अवश्य उपलब्ध कराए ताकि सही से जांच हो सके। उन्होंने कहा कि मंत्रा, ई-कवच, आरसीएच पोर्टल अन्य सभी स्वास्थ्य संम्बंधी पोर्टल पर फीडिंग करायी जाय। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत लाभ दिया जाय।

उन्होंने आयुष्मान भारत मिशन, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, एचएमआईएस, एमसीटीएस, सपोर्टिंग सुपरविजन, आरबीएसके, 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा आदि की बिंदुवार समीक्षा की और पिछली बैठक के कार्यवाई की पुष्टि की। इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 सुनील भारती, एसीएमओ डॉ0 इश्तियाक अहमद, सीएमएस महिला डॉ रेखारानी , डीपीएम सहित प्रभारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By