उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार लाम्बित वादों का निस्तारण नियमानुसार समय से कराए। जिससे कि पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल जाय और दोषियों को सजा हो सके। अभियोजन अधिकारीगण, शासकीय अधिवक्तागण, मुकदमों की पैरवी प्रभावी तरीके से करते हुए अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायें। उन्होंने परिवारिक न्यायालय, गुंडा एक्ट, रानी लक्ष्मी बाई, फौजदारी, पाक्सो एक्ट आदि के लाम्बित वादों की समीक्षा करते हुए कहा कि गम्भीर प्रकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय।
जिससे अपराधी किस्म के लोगों को यह मैसेज जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सज़ा से बच नहीं सकते हैं। उन्होंने पिछली बैठक में उठाये गए बिन्दुओ के अनुपालन की आख्या की पुष्टि किया। न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में अभियोजन पैरवी कर सजा का प्रतिशत बढ़ाया जाय ताकि न्यायालयों में लंबित पुराने मामलों का निस्तारण शीघ्र हो सके। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान, जेष्ठ अभियोजन अधिकारी विनोद कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार, क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414