उत्तर प्रदेश फतेहपुर की जिलाधिकारी श्रुति ने ब्लॉक-ऐंराया क्षेत्रान्तर्गत रोशनपुर टेकारी एवं विक्रमपुर गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं हरा चारा पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा गायों को ठण्ड से बचाव हेतु कम्बल से निर्मित कोट का वितरण किया गया। पशुओं को भूसे के साथ हरा चारा मिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

गौशाला स्थित बनाये गये हरा चारा बोये जाने हेतु चारागाह का भी निरीक्षण किया गया। सम्बन्धित ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि हरे चारे का प्रयोग गौशाला के पशुओं को खिलाने के लिए किया जाये, इसका प्रयोग व्यक्तिगत पशुओं के लिए न किया जाये।

मौके पर उपस्थित गौशाला कर्मचारियों एवं ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में गोवंशों के भरण पोषण, सुरक्षा, ठण्ड से बचाव एवं समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी खागा एवं ग्राम प्रधान व गौशाला कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By