उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के आम्बापुर गाँव के पेट्रोल पम्प के समीप एक तेज रफ्तार बाईक सवार ने पैदल जा रहे 40 वर्षीय अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक सवार की टक्कर से अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो घायल हो गया। स्थानी लोगो ने सरकारी एम्बुलेंस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने अधेड़ की हालत गम्भीर देख कनपुर के लिए रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय साकिर पुत्र छेददू निवासी बिजनौर जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के सब्दलपुर देह जागीर गाँव निवासी आज थरियांव थाना क्षेत्र आम्बापुर गाँव की पेट्रोल टंकी के समीप पैदल कही जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार बाईक सवार नें अधेड़ ब्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानी लोगो की सूचना पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।

जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने घायल की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। घायल को कानपुर ले जाते समय इसकी रास्ते मे मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By