उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें,उप कृषि निदेशक,जिला कृषि अधिकारी,अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभिंयता नहर सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम, किसान यूनियन के सदस्य एवं अन्य कृषक उपस्थित हुए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिनांक 02-06-2022 को आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों की विभागवार समीक्षा की गयी। विद्युत विभाग द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित बिन्दुओं पर अनुपालन नहीं भेजा गया। अधिषासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को निर्देशित किया गया कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायती बिन्दुओं पर निस्तारण तीन दिवस के अन्दर करते हुए शीघ्र अनुपालन रिपोर्ट प्रेषित करें। समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसान दिवस के कार्यवृत्त एवं शिकायती पत्रों की सुस्पष्ट अनुपालन रिपोर्ट समय से उप कृषि निदेशक को प्रेषित करें। उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों को अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत ऋणी कृषकों हेतु ऐच्छिक है जो कृषक फसल बीमा नहीं कराना चाहते हैं वह कृषक अपनी बैंक शाखा में दिनाॅंक 24-07-2022 तक प्रार्थना पत्र अवश्य दे दें एवं जो कृषक फसल बीमा की फसल में परिवर्तन कराना चाहते हैं वह कृषक भी दिनाॅंक 28-07-2022 तक सम्बन्धित शाखा को लिखित प्रार्थना पत्र अवश्य दे दें, अन्यथा की दशा में बैंक में दी गयी पूर्व सूचना (फसल) के अनुसार फसल बीमा कर दिया जायेगा जो अन्य फसल में क्षति होने पर क्षतिपूर्ति राशि से वंचित रह जायेंगे। खरीफ मौसम में फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31-07-2022 निर्धारित है।
श्री अजीत कुमार सिंह ग्राम प्रधान उरौली वि0ख0 असोथर द्वारा शिकायत किया गया कि ग्राम उरौली में ट्यूवेल संख्या 03 व 07 लगभग 25 वर्षों से खराब पडे हैं। माॅंग की गयी कि उक्त ट्यूवेलों को रिबोर कराया जाये। के0पी0 सिंह तोमर भा0कि0यू0 द्वारा शिकायत किया गया कि एल0जी0सी0 के अन्तर्गत मनावाॅं माइनर में सिल्ट सफाई न होने के कारण पानी किसानों को नदी हेड से टेल तक नहीं पहुॅंच पा रहा है एवं असोथर माइन में सिल्ट सफाई नहीं हुयी है तथा कुछ दबंग लोग माइनर की पटरी काटकर खेत में मिला लिये हैं। माॅंग की गयी कि मनावाॅं माइनर से असोथर माइनर की सिल्ट सफाई एवं पटरी मरम्मत करायी जाये और पटरी काटने वाले दोषी लोगेां के विरूद्व कार्यवाही की जाये। रिसाल पुत्र ब्रजलाल निवासी पंचा का डेरा मजरे उरौली वि0ख0 असोथर द्वारा शिकायत किया गया कि विद्युत विभाग में पूर्ण जमा योजना के तहत रू0 121314 विद्युत विभाग में जमा है। विद्युत विभाग द्वारा 04 पाॅल खडे कर दिये गये हैं बाकी पाॅल क्षेत्रीय लोगेां के दवाब में विद्युत लाइन का कार्य पूर्ण नहीं किया जा रहा हैं। माॅंग की गयी कि शेष पाॅल खडे करते हुये विद्युत लाइन चालू की जाये। नीलकमल सिंह, विमल कुमार, संजय सिंह, राजीव सिंह आदि किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम साखा हेतु विद्युत की आपूर्ति गाजीपुर पावर हाउस से होती है। साखा फीडर की लाइन के तार बहुत ही जर्जर हैं और टूट कर गिर जाते हैं। रमाकान्त पाण्डेय द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम कहिंजरा वि0ख0 अमौली में स्थापित 25 के0वी0ए0 का ट्रान्सफारमर जल गया है। माॅग की गयी कि ट्रान्सफारमर बदला जाये। प्रीतम सिंह भा0कि0यू0 द्वारा अवगत कराया गया कि शाह पावर हाउस ककरैहा फीडर में मोहनपुर से पहाडपुर तक,बहुआ से गौरी गाॅंव तक में विद्युत पोल दूर हैं। माॅंग की गयी कि विद्युत पोलों की दूरी कम की जाये। किसानों द्वारा शिकायत किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 4 से 5 घण्टे बिजली आपूर्ति की जा रही है। लो वोल्टेज, विद्युत ट्रिपिंग हमेशा बनी रहती हैं। माॅग की गयी कि रोस्टर के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जाये। किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम द्वारा विद्युत समस्या का निराकरण करने, नहरों में पानी की आपूर्ति करने एवं नलकूपों को चालू करने माॅंग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर किसानों की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
अन्त में मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों से अपील की गयी कि जनपद में केले की खेती बडे क्षेत्रफल में हो रही है और उसका क्षेत्रफल बढ रहा है। प्रदेश के कुछ जनपदों में किसानों द्वारा एफ0पी0ओ0 बनाकर केले के तनो से रेशे का निर्माण भी किया जा रहा है। अतः जनपद फतेहपुर के भी किसान एफ0पी0ओ0 बनाकर केले के तनों से रेशा बनाने हेतु आगे आयें तथा अपना प्रोजेक्ट बनाकर उपलब्ध करा दें जिससे कि प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा सके और जनपद के किसानों की आय का एक माध्यम तैयार हो सके।