उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानुपर थाना क्षेत्र के ग्राम राम पुरखेड़ा में बीस दिन पूर्व मारपीट में घायल किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के।रामपुरखेड़ा गांव निवासी महेन्द्र की 14 वर्षीय पुत्री निशा को 28 जुलाई को गांव के ही कमलेश निषाद, सुरेश, अनिल व रामकली ने लाठी डन्डा व धारदार हथियार मार कर घायल कर दिया था। जिसे उपचार के लिए गोपलगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जिसकी इलाज के दौरान शनिवार की शाम मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्ट मार्टम हाउस में मृतका के पिता महेन्द्र ने बताया कि 28 जुलाई को उसकी पुत्री अपने घर के बाहर झाडू लगा रही थी। तभी नशे में धुत होकर कमलेश गाली गलौज कर कर था। इसका विरोध जब मेरी पुत्री ने किया तो उसने अपने परिवार के अन्य लोगो के साथ मिल पुत्री को लाठी डन्डा व धारदार हथियार मार घायल कर दिया था। हादसे के बाद से पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By