उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले में दिनदहाड़े हुई एक सनसनीखेज वारदात ने लोगों में दहशत का माहौल। बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से पांच लाख रुपए के गहनों से भरा बैग लूट कर हुए फरार। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दिया घायल व्यापारी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद पुलिस जिले में नाकाबंदी कर बदमाशो की तलाश में जुटी है।जनपद की मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी दीपक वर्मा रोजाना की भाँति आज रविवार सुबह घर से गहनों से भरा बैग लेकर दुकान जा रहा था।
तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने कोर्रो गांव के समीप स्थित ससुर खदेरी नदी पुल पर व्यापारी से बैग लूटने की कोशिश की, विरोध करने पर बदमाशों ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर व्यापारी को घायल कर दिया। गोली व्यापारी के कंधे पर लगी, घायल अवस्था में ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। व्यापारी के मुताबिक बैग में करीब पांच लाख रुपए के गहने थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी से पूछताछ कर जांच पड़ताल कर रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह और सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल व्यापारी से ज़रूरी पूछताछ किया। पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश फैजीपुर की तरफ भागे हैं। प्रमुख स्थानों पर पुलिस संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर रही है। वही पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशो को गिरफ्तार किया जाएगा। : – कौशाम्बी से गगुन प्रसाद की रिपोर्ट
