उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गाँव के समीप दो ट्रको की आमने सामने से ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमे एक ट्रक के खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही घटना के बाद ट्रक ड्राइवर घटना स्थल से फरार हो गया।जिस ट्रक के खलासी की मौत हुई है। वह होटल से खाना खाकर कबरई जा रहा था गिट्टी लोड करने के लिए तभी सामने से आ रहे ट्रक से ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। मृतक खलासी चाँदपुर थाना क्षेत्र के साठिगवां गाँव निवासी नोखे लाल का 19 वर्षीय पुत्र आशू था। जो ट्रक में ड्राइवरी शिखने के लिए खलासी बना था। बेटे की मौत से नोखे लाल के घर का चिराग बुझ गया जिससे मृतक के परिजनों में गम का माहौल बना हुआ है।

By