उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा देखकर आस पास रहने वाले लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटना स्थल से कुछ दूर पर एक बैग भी मिला है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग स्थित कॉशीराम कालोनी के समीप गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा था। जिस पर रास्ते से निकल रहे एक युवक की नजर पड़ी तो शव मिलने की जानकारी पर आस पास रहने वाले लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल के समय घटना स्थल से कुछ दूर पर एक बैग भी पड़ा था जो मृतक का लग रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से कुछ दूर पर मिले बैग को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा रही कि कही बाहर का रहना वाला है और आशनाई को लेकर हत्या की गई है, क्योंकि युवक का हाथ भी टूटा था और पास में ही बैग मिला है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि काशीराम कालोनी के पास खेत मे एक अज्ञात युवक का शव मिला है जिसकी उम्र 24 वर्ष के आस पास है। मृतक के शरीर पर एक बनियान व पैंट पहने हुए है जो शरीर से नीचे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By