उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कंधई का पुरवा गाँव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से जहॉ मौके पर एक बाइक सवार की मौत हो गई वही दूसरे को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक सिलाई का काम करते थे। जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी अब्दुल का 20 वर्षीय पुत्र सरताज अपने मित्र आमिर पुत्र मो0 रफी 24 वर्ष के साथ बाइक द्वारा अपने मौसी के यहॉ हुसैनगंज थाना क्षेत्र आया था।
बताते है कि दोनों दोस्त बाइक से वापस गांव जा रहे थे। जैसे ही यह लोग कंधई का पुरवा के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे आमिर की घटना स्थल पर मौत हो गई वही सरताज गंभीर रूप से घायल हो गया। वही सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतको के परिजनों में कोहराम मच गया है।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414