उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र की चौकी मझिल गाँव के अमाव गांव के समीप कनवार बाडर पर सुबह कन्टेनर में शार्ट सर्किट से आग लग जाने से धूं धूं कर ट्रक कन्टेनर जलने लगा। जिससे कन्टेनर में लदा कई लाखों का पेंट नस्ट हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने खागा, फतेहपुर, सिराथू व मंझनपुर आदि स्थानों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। कोतवाली क्षेत्र की चौकी मझिल गांव के अमाव गांव के समीप कनवार बाडर स्थित नेशनल मार्ग पर सुबह समय लगभग 8 बजे गाड़ी नम्बर एच आर 38एडी3849 कन्टेनर ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे ट्रक कन्टेनर में लदा पेंट धूं धूं कर जलने लगा। बताया जाता है कि 2 जून को सुबह आठ बजे कन्टेनर के मालिक/ ड्राइवर राहुल चौहान पुत्र अशोक चौहान निवासी शिवनगर थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर। और जनपद कानपुर से वाराणसी अपनी कन्टेनर ट्रक में एशियन पेंट लादकर जा रहे थे। तभी कनवार बांडर कौशांबी फतेहपुर से लगभग 100 मीटर पहले शार्ट सर्किट होने से गाड़ी में आग लग गई। वही राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर पहचते घटना देखकर तत्काल खागा, फतेहपुर, सिराथू व मंझनपुर आदि स्थानों की फायर ब्रिगेड को सूचित कर बुला लिया। और आग को काबू करने में जुट गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
