उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग एनएच 2 पर बीती रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय ने सरकारी एंबुलेंस को दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार बिहार के रोहतास जिले के कोचस थानां क्षेत्र के बेदवलिया गाँव निवासी सुदामा नन्द का 30 वर्षीय पुत्र अमन राज
व उसका साथी रोहतास जिले के कुड़वा थानां क्षेत्र के अगरेर गाँव निवासी ईश्वर प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र रितिक दोनों बाइक पर सवार होकर दिल्ली से सासाराम जा रहे थे। जब वह बीती रात सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग के समीप पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे दोनों रोड पर गिरकर घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
