उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थानां क्षेत्र अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बाइक सवार युवक की कुत्ते से टकराकर सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। रायबरेली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मानिकपुर नगर पंचायत व थाना क्षेत्र के मिरगड़वा निवासी मोहम्मद इरशाद उर्फ बन्ने 40 वर्ष पुत्र मोहम्मद सिराज उर्फ टिल्लू गुरुवार की दोपहर नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंसारगंज निवासी फिरोज अंसारी की मां के इंतकाल हो गया था।
मरहूम की मिट्टी में शामिल होने के लिए बाइक से अंसार गंज प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रहा था। रास्ते में आलापुर के पास सोलर प्लांट के सामने रोड पर अचानक कुत्ता आ जाने से अनियंत्रित होकर टकराकर बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस इलाज के लिए सीएचसी कालाकाकर ले गई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रायबरेली बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के जाते समय रास्ते में इरशाद की सांसे थम गई।
रायबरेली में पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सिम्मी, बेटा अलफैज 9 वर्ष तथा बेटी अनाबिया 4 वर्ष समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक जीवन यापन के लिए अपने घर के पास मानिकपुर मिरगड़वा में सैलून की दुकान चलाता था। विधवा पत्नी और बच्चे अनाथ हो गए है। अब कौन करेगा इनकी देखभाल व परवरिश। यही सोच सोच कर के रोते-रोते पत्नी बेहोश हो जा रही थी। मृतक दो भाई इलियास उर्फ कल्लू, अबरार उर्फ अच्छे तथा एक बहन है। शव शुक्रवार को कब्रिस्तान मेंं सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
