उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराध तथा अपराधियो के विरुद्ध अभियान में थानां खखरेरू प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व मे आज उ0 नि० विद्याप्रकाश सिंह व उनके हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर हसन के भट्ठे के समीप मजार के सामने
कोट रोड पर रहमतपुर गाँव से एक आरोपी नईम उल्ला पुत्र शमीमउल्ला निवासी शाहनगर थाना खखरेरु उम्र 45 वर्ष मय माल एक अदद लेडीज पर्स रंग कत्थई जिसके अन्दर एक आधार कार्ड नं0 615016497767 नाम सफीउल्ला पुत्र अनवार उल्ला शाह नगर पोस्ट घरवासीपुर शहनगर फतेहपुर तथा एक जोडी कान के टप्स पीली धातु एक कागज रंग मटमैला जिसमे कान के टप्स लिपटे थे
व नगद 900/- रू० बरामद करते हुए गिरफ्तार कर माल बरामदगी के आधार पर थाने में केश दर्ज कर आरोपी नईमउल्ला को आवश्यक विधिक कार्यवाई करते हुये चालान न्यायालय किया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
