उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गाँव से एक सप्ताह पूर्व हनुमान मंदिर चौराहा बताकर घर से निकला युवक उसके बाद से घर वापस नहीं आया। परिजनों ने काफी खोजबीन की मगर कुछ भी पता नही चला। जिसका आज ग्रामीणों ने धान के खेत में शव पड़ा होने की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा शिनाख्त के बाद पुलिस शव मिलने की सूचना अपने आला अधिकारियों को देकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के प्रेममऊ कटरा गाँव निवासी देवेंद्र उर्फ धर्मेंद्र 21 अगस्त को हनुमान मंदिर चौराहा बताकर घर से निकला था। उसके बाद से वह घर वापस लौटकर नहीं आया। परिजनों काफी परेशान थे सभी जगह खोजबीन की मगर कुछ भी पता नही चला तो स्थानीय पुलिस में गुमसूदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन में जुटी रही मगर कोई सफलता नहीं मिली। आज ग्रामीणों ने धान के खेत में शव पड़ा होने की जानकारी मृतक के परिजनों को दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा शिनाख्त के बाद पुलिस शव मिलने की सूचना अपने आला अधिकारियों को देकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
