उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हाथगांम थानां क्षेत्र के आली मऊ मजरे मऊपारा में जन्मा अष्टमी के मौके पर घर मे बिजलीं की सजावट करते समय बिजलीं के तार में स्पार्किंग हुई और बिजलीं का तार टूटकर घर की रेलिंग पर गिर गया। रेलिंग में सजावट कर रहा युवक बिजलीं के करन्ट की चपेट में आ गया। तुरंत परिजनों ने बिजलीं के तार को लकड़ी के डंडे से रेलिंग से अलग किया। तबतक युवक गम्भीर रूप से झुलस चुका था। परिजन उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के आली मऊ मजरे मऊपारा निवासी राम सिंह का 25 वर्षीय पुत्र बबलू सिंह जन्मा अष्टमी के मौके पर अपने घर मे बिजलीं की सजावट कर रहा था। तभी घर के ऊपर से निकली मेन लाइन के तार में स्पार्किंग हुई और बिजलीं का तार टूटकर घर की रेलिंग पर गिर गया। रेलिंग में सजावट कर रहा बबलू सिंह बिजलीं के करन्ट की चपेट में आ गया। तुरंत परिजनों ने बिजलीं के तार को लकड़ी के डंडे से रेलिंग से अलग किया। तबतक बबलू सिंह गम्भीर रूप से झुलस चुका था। परिजन उसको इलाज के लिए हाथगांम सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए सरकारी एम्बुलेन्स से उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
