उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कस्बा स्थित किराना गली में आकाशीय बिजली गिरने से लाखों कीमती घरेलू उपकरण जलकर खराब हो गये। जिससे खागा कस्बे के जी टी रोड स्थित किराना गली में आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों के उपकरण ध्वस्त हो गये। बताया जाता है कि रवि सैनी पुत्र स्वर्गीय सुनील सैनी की एन सी वी टूटकर गिर गयी। इसी प्रकार से गौरव पुत्र स्व 0 राजेश सैनी की भी एन सी वी गिर गयी। इसी तरह से संदीप केशवानी पुत्र स्व 0 सुनील केशरवानी का आकाशीय बिजली गिरने से घरेलू उपकरण लगभग 5 हजार का नुक़सान हो गया। रामकुमार पुत्र स्व 0 शिवचरन केशरवानी का लगभग 15 हजार का नुक़सान हो गया है। अनन्दी केशरवानी पुत्र स्व 0 काशी प्रसाद का लगभग 3 हजार रुपए, लव जयसवाल पुत्र सुन्दर लाल जैसवाल का लगभग 8 हजार रुपए और ऐसे ही पंकज केशरवानी पुत्र प्रेम चन्द्र केशरवानी, जितेन्द्र सिंह पुत्र समसेर सिंह, सोम चन्द्र विश्वकर्मा पुत्र स्व 0 देवी दयाल का आकाशीय बिजली गिरने से हजारों रुपए के उपकरण जलने से नुकसान हो गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
