उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थानां क्षेत्र के कस्बे में ऑटोपार्टस दुकान एवं पान गुमटी से चोरी की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर दिया। चार आरोपियों को चोरी के माल व 02 अदद तमंचा व 04- कारतूस एवं घटना में प्रयोग 02 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया है। कस्बा स्थित अग्रवाल ऑटोपार्ट्स की दुकान एवं पान मसाला गुमटी का ताला तोड़ कर ऑटोपार्ट्स दुकान से मोबिल के आठ गते 05 सिलेण्डर किट, चैन स्पाकेट, टाइमिंग चैन व आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक तथा पान गुगटी से पान मसाला गुटखा सिगरेट, बीडी आदि चोरी की घटना के सम्बन्ध में वादी अविरल अग्रवाल पुत्र अखिलेश अग्रवाल निवासी वार्ड न-07 मोहल्ला अग्रवाल अधिकांश भाग उत्तरी कस्बा किसनपुर थाना किशनपुर जनपद द्वारा थाना किशनपुर में दी गयी तहरीरी सूचना के आधार पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। घटना का शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाई करते हुए रात्रि गश्त दौरान दांदो पुल पर चैकिंग दौरान घटना में संलिप्त 02 मोटर साइकिल पर सवार चार आरोपियो को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर चोरी का माल पुलिस द्वारा नागा बाबा मंदिर के पीछे जंगल से बरामद किया गया। आरोपी 28 वर्षीय गेंदा लाल पुत्र स्व० सीताराम निवासी महिया गढ़ थाना फतेहाबाद जनपद आगरा, हाल पत्ता गांव राधवापुर थाना कमासिन जनपद बांदा, 22 वर्षीय दिनेश निषाद पुत्र बढी निषाद निवासी गांव राघवपुर थाना कमासिन जनपद बांदा, 24 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र बद्री प्रसाद निवासी उपरोक्त, 30 वर्षीय राम निषाद पुत्र राजाराम निषाद निवसी उपरोक्त को माल सहित गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
