उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थानां क्षेत्र के दमापुर गाँव मे स्थित चंद्र भान सिंह इण्टर कालेज में रोज की भांति आज भी छात्र स्कूल में लंच के समय फील्ड में खेल रहे थे। और कुछ छात्र स्कूल के ग्राउंड में लगे औले के पेड़ से पत्थर से औले तोड़ रहे थे। तभी छात्रों द्वारा औला तोड़ने के लिए फेका गया पत्थर एक छात्र के सिर में आकर लग गया। जिससे छात्र का सिर फट गया और वह खून से लतपत हो गया। तुरन्त अध्यपको ने को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाकर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के काका बैरी गाँव निवासी रामू का 12 वर्षीय पुत्र उदय भान दमापुर गाँव मे स्थित चंद्र भान सिंह इण्टर कालेज में कक्षा 8 का छात्र है। रोज की भांति आज भी वह स्कूल पढ़ने गया था स्कूल में लंच के समय सभी छात्र फील्ड में खेल रहे थे।
और कुछ छात्र स्कूल के ग्राउंड में लगे औले के पेड़ से पत्थर से औले तोड़ रहे थे तभी एक पत्थर छात्र उदय भान के सिर में आकर लगा जिससे छात्र का सिर फट गया और वह खून से लतपत हो गया। तुरन्त अध्यपको ने छात्र उदय भान को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाकर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पिता रामू और माँ सरोज देवी दोनों स्वास्थ केंद्र पहुंच गए। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
