उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के निर्वाचन कार्यालय स्थित ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस का पूर्वाह्न जिलाधिकारी श्रुति ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में निर्वाचन कार्यालय स्थित ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस का पूर्वाह्न जिलाधिकारी किया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में 11 सितंबर 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट, कंट्रोल यूनिट का आयोग द्वारा नियुक्त किए गए तकनीकी टीम बेल द्वारा प्रथम स्तरीय जांच (एफलसी) की जा रही थी का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया।

ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट, कन्ट्रोल यूनिट की मैन्युअल साफ सफाई व साफ्टवेयर की चेकिंग की जा रही थी का विस्तार से तकनीकी टीम से जानकारी की। उन्होंने कहा कि नियमानुसार आयोग के दिशा निर्देशानुसार जो ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट, कंट्रोल यूनिट सही पाए गए है या जो खराब हो गए है पर निर्धारित स्टीकर लगाते हुए अलग अलग रखे जाय और जो दिशा निर्देश दिए गए, के अनुसार कार्य किए जाय। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित राजनैतिक दलों के पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By