उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी निर्देश पर 30 ग्राम स्वास्थ पोषण दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें उसरैना, भभैचा, शाहीपुर, मुराव, सखियव थरियाव, औराई, सातो, वैसापुर टीकर रमवा, खेसहन, अंदमऊ, कुसुंभी, छिछनी, बहरामपुर में सत्र लगाकर किशोर किशोरी, बच्चो व गर्भवती का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमे गर्भवती महिलाओं की 5 जांच वजन, बीपी, हीमोग्लोबिन, यूरिन, और पेट की जांच टीकाकरण सत्र पर एएनएम द्वारा किया जाता है। लाभार्थियों को बुलाने का कार्य आशा वर्कर द्वारा किया जाता है। साथ ही साथ बीमारियो से बचाव के लिए बच्चो का टीकाकरण किया जाता है। जैसे टीबी, हेपेटाइटिस बी, पोलियो, काली खांसी,टिटनेस, हिब इन्फेक्शन, न्यूमोनिया रोग, दस्त रोग, खसरा व रूबेला और दिमाकी बुखार से बचाव का बच्चो का टीकाकरण किया जाता है। कुल 224 बच्चे और 72 गर्भावती महिला को जांच और टीका लगाया गया। वही बुद्धवार हसवा पासिन पुरवा सेंटर में टीकाकरण करते हुए एएनएम सुलोचना देवी ने बताया कि 25 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाया गया है। 7 अन्य बच्चों को पोलियो से बचने के लिए पोलियो का टीकाकरण किया गया है। और निमोनिया से बचने के लिए निमोनिया का टीकाकरण किया गया। एवं पांच बीमारियों से बचने के लिए पेंटाथर्ड की तीसरी डोज से बच्चे को प्रतिरक्षित किया गया है। इसके अलावा एम. आर वैक्सीन जैसे दो बीमारियां बच्चों को बचाने के लिए खसरा एवं रूबेला का टीकाकरण अवश्य करवाएं। चिकित्साधिकारी डा. अनुपम सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य पोषण दिवस पर बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का समय- समय पर टीकाकरण एवं विटामिन ए की खुराक क्षेत्र के विभिन्न सेंटरों पर पिलाया जाता है। इस मौके पर जावेद आलम (बीसीपीएम) कैलाशनाथ, अरविंद कुमार, प्रियंका श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों नितिन सिंह एवं पूनम देवी आदि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
