उत्तर प्रदेह फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के आकु रोड पर पुलिस ने गश्त के दौरान एक चार पहिया वाहन मारुति ओमनी कार से 125 अदद पैकेट में 125 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया।जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस बीती शाम क्षेत्र में गश्त के दौरान भ्रमण पर थी तभी आकु रोड पर एक लावारिश मारुती ओमनी कार न० UP7BEJ8398 में अवैध वस्तु होने के सम्बन्ध में जरिये दूरभाष से सूचना मिली उ0नि0 बृजेश कुमार द्वारा मौके पर जाकर गाड़ी को खोल कर देखा गया तो गाड़ी के अंदर 125 अदद पैकेट में कुल 125 किग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ वाहन कार से अवैध गांजा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटना में संलिप्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By