उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थानां क्षेत्र के दूधीकगार मोड के समीप हुई घटना की सूचना 112 में कॉल करके दी गयी कि पंचवटी सोभनसरकार दूधीकगार मोड के समीप एक ट्रक (UP33AT6891) अन्यत्रिंत होकर पलट गया है। जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गये है। घटना की सूचना पीआरवी 1166 तत्काल घटनास्थल पर 13 मिनट पहुँच गयी

और पीआरवी कर्मियों द्वारा ट्रक में फसे हुए घायल दुर्गेश पुत्र रामपाल आजाद पुत्र रतनपाल, अजय पाण्डेय पुत्र शिवप्रसाद पाण्डेय को सुरक्षित बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। पीआरवी 1166 द्वारा किये गये इस कार्य की आम जनमानस द्वारा सराहना की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By