उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के सेमरी गाँव में मंगलवार के दिन में दोपहर से माँ काली के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन हर वर्ष किया जाता। जिसमें आसपास और गैर जनपदों से सैकड़ों भक्त का सुबह से आना शुरू हो जाता है। जोकि रात 10 बजे तक भंडारे का प्रसाद और भोजन खिलाया जाता है। माँ काली के मंदिर में आने वाले हर भक्तों की मनो कामना पुरी होती। जिससे सैकड़ों माँ और बहनों की भीड़ पहूंच कर माँ काली की पूजा अर्चना करते हुए मन्नत करती हैं। जिसमें माँ बहनों की मन्नत पूरी होने पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता। हसवा विकास खंड क्षेत्र के सेमरी ग्राम सभा में माँ काली मंदिर का स्थापना किया गया। धीरे धीरे भक्तों की मन्नत पूरी होने पर माँ काली मंदिर पर फूलों और प्रसाद चढ़ावा चढने के बाद मंदिर में भक्तों की भीड़ पहूंचने लगीं। चैत्र शुक्ल और शारदीय शुक्ल पक्ष में माँ काली के मंदिरों में माँ और बहनों की हर तरह की मन की मुराद पुरी हो जाती है। ग्राम प्रधान कल्लू सिंह ने बताया कि मंदिर में माँ काली की पूजा अर्चना दोनों नवरात्र के पर्व पर विशेष रूप से पूजन किया जाता। माँ काली के मंदिर में हर भक्तों की मनो कामना पुरी होती है। और हर वर्ष माँ काली के मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें गैर जनपदों से लेकर आसपास के सैकड़ों भक्तों की भीड़ प्रसाद लेने के लिए आते है। माँ काली का प्रसाद लेने के बाद आशीर्वाद पैर छू कर लेते हैं। इस मौके पर रज्जन सिंह शिवम सिंह, दीपक तिवारी, रामबाबू कुशवाहा, विवेक कुमार, सहित अन्य भक्तों की भीड़ मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
