उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में इमरजेंसी केस में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती बेबी कृष्णा पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम पैगम्बरपुर पोस्ट दावतपुर जिला फतेहपुर निवासी है। बच्चे को रक्त की कमी के चलते डॉक्टर ने 120 एम एल, एबी पाजिटिव रक्त की लाने के लिए तामीरदारों को जानकारी दिया गया। लेकिन बच्चे के तीमारदार काफी परेशान थे। क्योंकि उनके परिवार में किसी का रक्त बच्चे से नही मिल रहा था। जब बच्चे के परिजनों को सर्व फॉर ह्यूमैनिटी सस्था की जानकारी मिली तो केस वेरिफाई कर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के ग्रुप में डाला गया। जिस पर ग्रुप के सदस्य शिव गुप्ता देवीगंज राधा नगर थाना क्षेत्र निवासी ने कहा मेरा रक्त समूह बच्चे से मिलता है। हम रक्तदान के लिए तैयार है। और देर न करते हुए रक्तकेन्द्र पहुचें। जहाँ शिव गुप्ता ने बच्चे के लिए अपना पाचवां रक्तदान किया ।टीम की सेवा भाव को देखते हुए बच्चे के पिता रामबाबू ने रक्तदान किया। जिससे संस्था आगे भी जरूरतमंद की मदद करती रहे । इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गौरव पाल व रक्तकेन्द्र से श्याम मोहन तिवारी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

