उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के कस्बा प्रेमनगर दावतपुर मोड़ के पास एक मकान में करंट से चिपक कर एक युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार गांव में ही करवा दिया। कोतवाली क्षेत्र के प्रेम नगर कस्बा निवासी फैजान उर्फ आबिद उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद इबराती की घर के दरवाजे में बिजली का करंट उतर आने से चिपक कर मौत हो गयी। बताया जाता है कि दिनांक 19 जून 2024 को सुबह समय लगभग साढ़े दस बजे दरवाजा पकड़कर मचान में चढ़कर सामान निकालनें जा रहा था। जैसे ही दरवाजा में हाथ रखा था कि बिजली का करंट होने के कारण चिपक गया। और वही पर लुढ़क गया। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही आनन-फानन में उपचार हेतु शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहा पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई है।मृतक तीनों भाइयों में सबसे छोटा होने के कारण घर पर ही रहता था। मां नगीना सहित सभी का रो-रो बुरा हाल हो रहा है और मां करंट से छुटाने में झुलस गयी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

