उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के सैयारा मिठेपुर चतुरीपुर गांव में दबंगों द्वारा एक ही परिवार के तीन लोगों को लाठी डंडों से मारपीट के दौरान महिला का सोने का लॉकेट भी चुरा ले गए। गौरतलब है की चतुरीपुर माजरा सैयारा मिठेपुर गांव निवासी राम प्रसाद पुत्र होरीलाल ने बताया शनिवार की सुबह लगभग 10:00 वह अपने खेत में पानी लगाने के लिए पाइप बिछा रहा था। तभी गांव के ही दद्दु व बेटा पटेल पुत्रगण रामकुमार व रामकुमार पुत्र मेदी लाल आ गए और कहने लगे की यह पाइप मेरा है। जब उसने कहा कि यह पाइप में खरीद कर लाया हूं तो उपरोक्त लोग गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे तभी बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी व उसके लड़के को भी लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया और उसकी पत्नी का मारपीट के दौरान सोने का लॉकेट भी गले से तोड़ ले गए। पीड़ित व्यक्ति चौकी सिराथू जाकर प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन चौकी प्रभारी सिराथू 3 घंटे तक चौकी में बिठा रखा और पीड़ित परिवार को यह कहकर भगा दिया कि तुमने उसका पाइप चोरी किया है। पीड़ित व्यक्ति थाने और सिराथू चौकी का गणेश परिक्रमा लगा रहा है। लेकिन उसे कहीं से भी न्याय मिलता नहीं दिख रहा है दबंगों द्वारा उसे जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही है। इससे पीड़ित परिवार डरा और सहमा हुआ है। जबकि शासन द्वारा प्रदेश के सभी थानों को आदेशित किया गया है कि पीड़ित को तत्काल न्याय मिलना चाहिए। वही सिराथू चौकी प्रभारी के लिए शासन का आदेश कोई मायने नहीं रखता है। इससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। : – कौशाम्बी से अली अहमद की रिपोर्ट

By