उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के विकास खंड हसवा से एक दर्जन से अधिक गाँवों सहित हसवा कस्बे में पवित्र सावन माह के दूसरे सोमवार से 1 दिन पहले रविवार के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हसवा, बिलंदा, शंकर पुरवा, सहित के गांवों के सैकड़ो की संख्या में कांवरिया बमबोल के जयकारों के साथ हसवा ट्रांसफार्मर चौराहा पर दोपहर बाद मैहजूद हुए और ट्रांसफार्मर चौराहा के छोटे-बड़े सभी दुकानदारों ने सभी कांवड़ियों का मुंह मीठा करवाया। एवं सभी कांवड़ियों को जलपान तथा शरबत भी पिलाया गया। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में कांवरिया बम बोल के जयकारों और डीजे तथा ढोल बाजा की धुन में पैदल धीरे-धीरे ट्रांसफार्मर चौराहा से आगे बढ़ते हुए बस स्टॉप पहुंचें। और बस स्टॉप से होते हुए हसवा मोड नेशनल हाईवे पहुंचें। हसवा में जगह-जगह कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा हुई। और जलपान कराया गया धीरे-धीरे नेशनल हाईवे में आगे बढ़ते हुए कांवरिया बिलंदा पूर्वी बाईपास से होते हुए बिलंदा चौराहा पहुंचें। जहां कावड़ियों को जलपान कराया गया। इसके बाद कांवरिया बिलंदा के पश्चिमी बाईपास के आनंदी माता मंदिर के पास से होते हुए नेशनल हाईवे पहुंचें और धीरे-धीरे लखनऊ बाईपास से गंगा जी के भिटौरा घाट के ओम घाट पहुंचें। जहां विश्राम करेंगे। भिटौरा घाट के ओमघाट में कांवड़ियों के विश्राम के दौरान हसवा के ग्रामीण भोजन आदि लेकर ओम घाट जाएंगे। और सभी को रात्रि भोजन करवाएंगे भोजन की व्यवस्था ट्रांसफार्मर चौराहा के आसपास के दुकानदार और अन्य ग्रामीण एक दूसरे के सहयोग से करेंगे। दो आबा के गंगा के ओम घाट में रविवार की रात 12 बजे के बाद कांवरिया स्नान करेंगे। और जल लेकर पैदल फतेहपुर के सिद्ध पीठ तांबेश्वर मंदिर के लिए निकलेंगे। और मंदिर के बाहर लगी लंबी कतार में घंटे से भी अधिक समय लगने के बाद मंदिर के अंदर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद अपने-अपने घर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस मौके पर हसवा चौकी इंचार्ज सुमित देव पाडेय, सिपाही राम उजागर मिश्रा, संदीप कुमार, सहित अन्य पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने कांवरियों को हार्दिक शुभकामनाएं दे कर विदाई किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By