उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के मकंदीपुर गाँव में शनिवार की दोपहर खेत में काम करने गए वृद्ध को ज़हरीले साँप ने काट लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मकंदीपुर गांव निवासी स्व. ईश्वरीय यादव का 83 वर्षीय पुत्र काशी प्रसाद शनिवार की दोपहर खेत में काम करने गया था। तभी वहाँ उसको ज़हरीले साँप ने काट लिया। काफी देर बीत जाने पर जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे ढूढ़ने का प्रयास किया तभी खेत में वृद्ध मृत अवस्था में पड़ा था। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के नाती कुलदीप ने घटना के बाबत जानकारी दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414