उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना हसवा चौकी क्षेत्र के चक बरारी बिलंदा गाँव मे युवती ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाने की हसवा पुलिस चौकी क्षेत्र के चक बरारी बिलंदा गाँव निवासी स्वर्गीय कपिल लोधी की 18 वर्षीय पुत्री पूनम उर्फ गोलू देवी मंगलवार की सुबह छः बजे झाड़ू लगाते हुए किसी से फोन पर बात चीत कर रही थी। तभी भाई घर आ गया और बहन को फोन पर किसी से बात करते देखा तो भाई ने पुछा किससे बात हो रही थी। उसी के बाद बहन ने घर के कमरे में लगे पंखे के हुक में दुपट्टा बांधकर फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर लिया। जब परिजनो ने उसको फांसी के फन्दे से लटका हुआ देखा तो घर मे कोहराम मच गया।
मृतिका के माता-पिता का देहांत बचपन में ही हो गया था उस समय मृतिका की उम्र सात वर्ष थी। और भाई गोविंद की उम्र पांच वर्ष थी। दोनों का पालन – पोषण शिक्षा – दीक्षा दादी रानी देवी ने किया था। मौत की खबर से भाई गोविंद व दादी रानी देवी का रोरो कर हाल बेहाल है। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के भाई गोविंद ने बताया महमदपुर नेवादा गाँव निवासी प्रकाश का पुत्र सोनू मेरी बहन के मोबाइल में फोन कर बदनाम करने की धमकी दे रहा था उसी के भय से बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414