उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में ज़ीशान न्यूज़ में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए आज इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजकत्व में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा औंग केU पास बिंदकी फारम, जाड़े का पुरवा, बेनीखेड़ा, सदनहा, मल्हुखेड़ा, बेरीनारी, बड़ाखेड़ा गांव के लोग जो बाढ़ के पानी के कारण राहत शिविर में जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे लोगों को राहत सामग्री 77 तिरपाल,21 टीशर्ट,10 बाल्टी,25 साड़ी, 30 चादर, खाद्य सामग्री, साबुन इत्यादि अचलेश सिंह तहसीलदार व अरविंद कुमार नायब तहसीलदार की उपस्थिति में प्रदान कर अल्प सहायता की गई। सभी ग्रामीण राहत सामग्री पाकर डॉ अनुराग व उनके सहयोगियों को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे।

इस अवसर पर संग्रह अमीन सूरज प्रसाद मिश्रा, लेखपाल शुभम सिंह, अनूप अवस्थी, रामबाबू, रामसिंह सहित प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ,हिमांशु श्रीवास्तव आजीवन सदस्य इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share