उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के काज़ी शहर फरीद उददीन कादरी ने प्रेस नोट कहा गाजियाबाद के डासना के महंत नरसिंहानन्द सरस्वती ने 29 सितंबर को पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखियां कि जिसकी कडे शब्दों में निन्दा करते हुए काजी शहर कारी फरीद उद्दीन कादरी ने कहा कि मुसल्‌मान सब कुछ बरदाशत कर सकता है लेकिन अपने आका कि शान में राई के दाना के बराबर भी तौहीन बरदाशत नही कर सकता काज़ी शहर कादरी ने कहा कि वत्तन-ए-अजीज हिन्दुस्तान के अम्नो भाई चारा की खातिर हमारे सब्र को कमजोरी ना समझा जाए मुजरिमों को सजा देना हुकुमतो का काम है अगर हुकुमते अपनी जिम्मेदारी पुरी करेगी तो मुल्क में अम्नो अमान कायम होगा उन्होंने कहा कि जिस तरहा दहशतगरदी मुल्क के लिए नासूर है। इससे मुल्क को बचाना सारे इंसाफ पसन्द हिन्दुस्तानियों की जिम्मेदारी है। उसी तरह नरसिंहानन्द सरस्वती जैसे लोगों के बयानात से मूलक को बचाना और ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाई करके सख्त से सख्त सजा दिलवाना’ हम सभी हिन्दुस्तानियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने खुसुसियत के साथ रेयासती हुकुमत के मुखमंत्री योगी आदित्य नाथ से मोतालबा किया कि नरसिंहा नन्द सरस्वती पर एन. एस. ए तहत गद्‌दार वलन का मुकदमा चलाया जाए- काज़ी शहर फरीद उददीन कादरी फतेहपुर
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By