उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला स्तरीय समिति की बैठक आज जिलाधिकारी के आदेशानुसार अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) की अध्यक्षता में, गाँधी सभागार, कलेक्ट्रेट, फतेहपुर में सम्पन्न हुई। जिसमे 1. नगर क्षेत्र में संचालित चाट, पिज्जा, बर्गर, फास्ट फूड के ठेलों के खाद्य कारोबारकर्ताओं को नगर पालिका क्षेत्र में आदर्श स्ट्रीट फूड हब स्थापित किया जाना है। अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, फतेहपुर द्वारा आदर्श स्ट्रीट फूड हब हेतु स्थान चयन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिस पर अधिशाषी अधिकारी, सदर नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि आदर्श स्ट्रीट फूड हब हेतु एक लेआउट तैयार कर आवश्यक कार्यवाई करें। 2. जनपद में संचालित आबकारी की समस्त थोक व फुटकर दुकानों को खाद्य लाइसेंस / पंजीकरण से आच्छादित किया जाना है। जिस पर आबकारी अधिकारी, को निर्देश दिए गए कि एक सप्ताह के अन्तर्गत अवशेष आबकारी दुकानों को खाद्य लाइसेंस / पंजीकरण से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें। 3. जनपद में संचालित खाद्य एवं रसद विभाग की उचित दर की समस्त दुकानों को खाद्य लाइसेंस / पंजीकरण से आच्छादित किया जाना है। जिस पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, को निर्देश दिए गए कि इस माह के अन्त तक अवशेष खाद्य एवं रसद विभाग की उचित दर की समस्त दुकानों को खाद्य लाइसेंस / पंजीकरण से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें। 4. जनपद में संचालित खाद्य प्रसंस्करण विभाग की अवशेष 03 प्रतिष्ठानों को इस माह के अन्त तक खाद्य लाइसेंस / पंजीकरण से आच्छादित कराने के निर्देश दिए गए। 5. व्यापार मण्डल द्वारा अवगत कराये गये चिन्हित स्थानों पर नूडल्स जो कि आवासीय परिसर में निर्माण किए जा रहे हैं, को अधिशाषी अधिकारी व खाद्य सुरक्षा विभाग को संयुक्त रूप से कार्यवाई करने के निर्देश दिए गए। 6. व्यापार मण्डल द्वारा खोया, पनीर व नमकीन में गुणवत्ता की शिकायत पर आवश्यक कार्यवाई के निर्देश दिए गए। 7. एम० डी० एम० व आई० सी० डी० एस० के अन्तर्गत दिए जा रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जाँच तथा प्राप्त जॉच रिपोर्ट की सूचना सम्बन्धित विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। 8. त्योहारों के दौरान फलों यथा-केला, पपीता के पकाने में प्रयुक्त किए जाने वाले कार्बाइड एवं अन्य प्रतिबन्धित रसायनों के प्रयोग के रोकथाम हेतु निर्देश दिए गए। 9. FSSAI की योजना ईट राइट कैम्पस हेतु जिला कारागार, जनपद को ईट राइट कैम्पस प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। 10. व्यापार मण्डल के सहयोग से जनपद में संचालित समस्त मेडिकल स्टोरों में कैमरा अनिवार्य रूप से लगवाने तथा शिड्यूल एच। तथा एक्स की दवाओं का क्रय-विक्रय का पूर्ण विवरण रजिस्टर में संरक्षित कराने हेतु औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए गए। बैठक में जिला स्तरीय समिति के सदस्य मुख्य चिकित्साधिकारी, उपदुग्ध शला विकास अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी, आबकारी अधिकारी, उप विपणन अधिकारी, जिला बॉट एवं माप अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, खाद्य सुरक्षा विभाग तथा व्यापार मण्डल के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By