उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रमवां-पथूवा गाँव में ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव में रमेश पासवान ने अपने प्रतिद्वंदी मोहिनी देवी पत्नी सुनील कुमार को 47 फोटो से हराकर जीत हासिल किया। वही गाँव में जीत का जश्न बैड-बाजा के साथ मनाया गया। शुक्रवार को हसवा ब्लॉक परिसर में प्रधान पद के उपचुनाव में सभी उम्मीदवारों ने अपने अपने सर्मथक के साथ पहुँच कर मतगणना स्थल पर अपने अपने जीत के लिए आकड़े लगाने का प्रयास शुरू हो गया।कड़ी मेहनत की और मतदाताओं का वोट अपने पक्ष में करने के लिए पूरे प्रयास भी किया। वही वोटो की गिनती के साथ ही जीत हार के कयास भी लगने लगें। मतगणना शुरू होते ही रमेश और विपक्षी मोहिनी तथा अन्य दूसरें उम्मीदवार रामकुमार में कांटे की टक्कर थी। तथा मतगणना समाप्त होते -होते रमेश को कल 1368 वोट मिलें। वही मोहिनी को 1321 मत मिले तथा रामकुमार को 1303 वोट मिलें। जिसमें मौके पर निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार एवं अमित पाल ने रमेश को 47 वोटो से विजय घोषित किया। और विजयी हुए ग्राम प्रधान पद रमेश पासवान को प्रमाण पत्र वितरण किया। इस मौके पर बीडीओ सतीश चंद्र पाडेय, एडीओं पचायत कौशलेन्द्र सिंह, सचिव ब्रजेश श्रीवास्तव, पूर्व ग्राम प्रधान जयराज सिंह, जयकरन, सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By