उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में महा शिवरात्रि पर्व पर शिद्ध पीठ ताम्बेश्वर मंदिर मे 25 /26 फरवरी को किये जाने वाले दर्शन/ जलाभिषेक के दौरान रूट डायवर्जन 25 फरवरी को समय 16.00 से 27.02.2025 की प्रातः 08.00 बजे तक रहेगा। पूर्व की भांति इस वर्ष भी शिद्ध पीठ ताम्बेश्वर मंदिर मे श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक / दर्शन किया जाना प्रस्तावित है इसके साथ साथ श्रद्धालुओं द्वारा दण्डवत परिक्रमा कर मन्दिर में दर्शन किया जाता है।श्रद्धालुओं कि सुविधा एंव किसी भी दुर्घटना को रोकने हेतु 25 फरवरी को समय 16.00 बजे से 27 फरवरी को समय 08.00 बजे तक जनपद के विभिन्न मार्गों पर भारी वाहनो का रूट डायवर्जन किया जाना आवश्यक है जिसका विवरण निम्नवत् है, 1- नऊवाबाग से जेलरोड मोड, जयरामनगर, राधनागर, बहुआ/ललौली हो कर जनपद बाँदा को जाने वाले भारी वाहन, कैची मोड, चौडंगरा, से बिंदकी, जोनिहा चौराहा, ललौली हो कर अपने गन्तव्य को जायेंगें, 2-बाँदा से दतौली, बहुआ, राधानगर, जयरामनगर, नऊवाबाग हो कर आने वाले भारी वाहन, बाँदा से दतौली, बहुआ, बँधवा तिराहा, जोनिहा चौराहा, बिदंकी, चौड़गरा/कैचीमोड हो कर अपने गन्तव्य को जाएगें, 3-दिनांक-25.02.2025 को समय 16.00 बजे से 27 फरवरी को समय 08.00 बजे तक भिटौरा बाईपास से ओमघाट तक सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगें, 4- महाकुम्भ हेतु किये जाने वाला डायवर्जन अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

