उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार की सुबह तिहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर जनपद व गैर जनपद को पुलिस फोर्स ल मौके पर पहुंचा लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। मौके पर एकत्र भीड़ की मांग थी कि फरार हत्यारोपितों की गिरफ्तारी हो, उसके बाद ही शवों को उठाने दिया जाएगा। वहीं तिहरे हत्याकाण्ड की सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा सहित कई थानो की फोर्स एवं पीएसी मौके पर पहुंच गयी। वहीं पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। उधर तीन हत्याओं की जानकारी लगते ही एडीजी भानू भाष्कर एवं आईजी प्रेम कुमार प्रयागराज मण्डल मौके पर पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद एसपी को हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के बडे निर्देश दिये। बताया जा रहा है कि हत्या के कुछ घन्टो बाद पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला हथगाम थानाक्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास का है। बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह उम्र 50 साल, पुत्र अभय सिंह उम्र 22 साल और छोटे भाई रिंकू सिंह उम्र 40 साल की ट्रैक्टर सवार हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और साथ रहने वाले लोगों पर लगाया जा रहा है। पप्पू सिंह सुबह तहिरापुर चौराहा गए थे। वापस आते समय रास्ते में पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह का ट्रैक्टर सवार पुत्र पियूष सिंह मिल गया। दोनों के बीच रास्ते को लेकर विवाद होने लगा।
तभी पप्पू सिंह ने अपने पुत्र अभय सिंह को वहां बुला लिया। जिसके बाद पीयूष ने भी अपने पूर्व प्रधान पिता आदि को बुला लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर ही पप्पू सिंह और उनके बेटे अभय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद चीख-पुकार सुनकर पप्पू सिंह का छोटा भाई मौके पर पहुंच गया। तब तक पीयूष सिंह के स्वजन चार पहिया वाहन से आ धमके और उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी। फिर वह मौके से भाग निकले। बता दें कि किसान नेता पप्पू सिंह की मां राम दुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम सभा अखरी की ग्राम प्रधान हैं। एसपी ने सख्त कार्यवाई का आश्वासन दिया है। सनसनीखेज वारदात की जानकारी पर पुलिस फोर्स फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। तिहरे हत्याकांड पर स्वजनो ने हत्यारोपितों की गिरफ्तारी के साथ घर ढहाने की भी मांग की। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने ग्रामीणों और स्वजनो को आश्वासन दिया कि मुकदमा दर्ज कर शीघ्र ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही सख्त से सख्त कार्यवाई की जाएगी। हालांकि पुलिस को स्वजनो ने अभी तक तहरीर नहीं दी है। वही एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर भी घटना स्थल पर पहुंच गए है पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
