उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र नगर के युवा कवि पंडित आशु शर्मा अपनी कविताओं से लगातार हथगाम नगर का नाम रोशन कर रहे हैं और युवाओं के हौसले बढ़ा रहे हैं। जनपद के आलवा गैर जनपदों में सम्मानित हो चुके हैं। इसी क्रम में महाकाल की नगरी उज्जैन में नगर के रचनाकार पंडित आशु शर्मा को सम्मानित किया गया। सम्मान से उनके घर परिवार के साथ-साथ नगर में भी खुशी का माहौल देखा गया। कवि प्रकाश पटेरिया के 68 वें जन्म दिवस के मौके पर आयोजित कवि महाकुंभ में सफल कविता पाठ कर आशू शर्मा ने नगर सहित जिले का नाम रोशन किया। मंच का संचालन कवि मुनि राणा प्रताप ने किया। इस मौके पर कालपी के मठाधीश ऋषभ जी महाराज उपस्थित रहे।मंच पर प्रकाश पटेरिया,वैभव अवस्थी, शिवम हथगामी और अनेक संत एवं कवि उपस्थित रहे। युवा कवि पंडित आशु शर्मा ने उपस्थित विद्वानों को बताया कि वे कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी शिवशरण बंधु के शिष्य हैं। सम्मान मिलने पर घर में खुशियों का माहौल रहा।पत्नी नेहा शर्मा, पिता ब्रजेश शर्मा, माता रेखा शर्मा, पुत्र रुद्र वीर, राजवीर और मित्रों में खुशी की लहर है। भारत का अभिमान लिखूं, मैं, भारत की पहचान लिखूं, मैं लिखूं राम की मर्यादा, मैं सीता का सम्मान लिखूं कविता पर खूब तालियां बजीं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By